सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

DESKTOP KYA HAI ( डेक्सटॉप क्या हैं )

 

डेस्कटॉप क्या हैं विंडॉज डेस्कटॉप की पूरी जानकारी हिंदी में



Windows Operating System को जब शुरु किया जाता हैं. तब User के सामने जो स्क्रीन दिखाई देती हैं, उसे Desktop कहा जाता हैं.

Windows Desktop एक मेज की ऊपरी परत की तरह कार्य करता हैं. जिस पर सामान को रखा जाता हैं. जब किसी Folder, File, Program या अन्य Item को Run किया जाता है तो वह Desktop पर ही Run होता हैं.

Desktop पर User Files, Folders, Pictures, Musics आदि Data को भी रख सकते हैं. और उसे अपने हिसाब से Arrange भी कर सकते हैं.

Desktop की बनावट और दिखावट Windows Version पर निर्भर करती हैं क्योंकि Windows के अलग-अलग संस्करण में Desktop में कुछ बदलाव किये जाते हैं. जिन्हे बहुत ही आसानी से पहचाना जा सकता हैं.

नीचे आप एक Desktop की शुरुआत की Picture देख रहे हैं जो पहली बार Windows को शुरु करने पर दिखाई देती हैं. यह Windows 7 की Desktop Screen हैं. जो अन्य संस्करणों में भी लगभग इसी के समान हैं.


ऊपर स्क्रीनशॉट में आप देख रहे है कि कुछ नम्बर लिखे हुए हैं. ये नम्बर Desktop के अलग-अलग भागों को Represent कर रहे हैं. जिनके बारे में हम नीचे बता रहे हैं. वास्तव में windows Desktop के तीन मुख्य भाग होते हैं.

  1. Icon
  2. Taskbar
  3. Desktop Background.
Icon

कंप्यूटर में Desktop पर किसी फाइल, फोल्डर, तथा प्रोग्राम को किसी भी ग्राफिक्स अर्थात चित्र से चिन्हित किया गया होता है उसी चित्र को आईकन कहते हैं. 

Desktop Icons को Shortcut भी कहा जाता हैं. ये Shortcut उस प्रोग्राम, फाईल, फोल्डर का होता हैं जो कम्प्युटर में स्थित होता हैं. Shortcut Icon पर डबल क्लिक करके संबंधित Item को Open किया जा सकता हैं.

Advantage of icon ( कंप्यूटर में आइकन से लाभ क्या है )

  • आइकन से फाइल,फोल्डर और सॉफ्टवेयर की पहचान तथा अंतर करना बहुत आसान हो जाता है. 
  • आइकन से कौन सा फाइल किस प्रोग्राम  या सॉफ्टवेयर में बना है यह भी बहुत आसानी से अस्पष्ट हो जाता है. 
  • आइकन से किसी भी प्रोग्राम या फाइल तथा फोल्डर को बहुत आसानी तथा जल्दी से पहचान लेते हैं.


What is Desktop Icon or Predefine icon ( डेस्कटॉप के आइकन या पहले से परिभाषित आइकन ) क्या होता है. 

इस प्रकार के आइकन कंप्यूटर में पहले से ही उपलब्ध रहते हैं जिनका अपना विशेष कार्य होता है जिसे विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम स्वत: ही बनाता है. 

जैसे This PC, Recycle bin,  control panel, and Network. 


Taskbar

आपकी windows desktop screen के निचले (bottom) हिस्से में स्थित पट्टी (bar) को ही Taskbar कहते है। इसमें आपको Start menu button, अक्सर उपयोग किये जाने वाले applications के icons, date & time, battery status, network & connectivity, आदि के icons देखने को मिलेंगे।



टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

CIT END TEST ANSWER

 CIT SESSION END TEST Session 1 1-1 2-1 3-4 4-3 Session 3 1-4 2-1 3-3 4-2 Session 5 1-2 2-4 3-1 4-4 Session 7 1-2 2-1 3-2 4-4 Session 9 1-1 2-2 3-4 4-1 Session 11 1-1 2-2 3-2 4-3 Session 13 1-1 2-4 3-1 4-2 Session 15 1-1 2-4 3-3 4-2 Session 17 1-3 2-1 3-1 4-2 Session 19 1-4 2-2 3-2 4-2 Session 21 1-4 2-2 3-3 4-1 Session 23 1-3 2-4 3-3 4-1 Session 25 1-1 2- USB 3-4 4-1 Session 27 1-2 2-1 3-3 4-4 Session 29 1-1 2-1 3-2 4-2 Session 31 1-2 2-3 3-2 4-3 Session 33 1-3 2-2 3-4 4-2 Session 35 1-1 2-1 3-2 4-4 Session 37 1-1 2-1 3-2 4-3 Session 39 1-3 2-1 3-2 4-2 Session 41 1-3 2-2 3-2 4-3 Session 43 1-2 2-1 3-2 4-4 Session 45 1-2 2-1 3-1 4-1 Session 47 1-1 2-1 3-2 4-3 Session 49 1-4 2-4 3-1 4-1 Session 51 1-1 2-1 3-2 4-3 Session 53 1-1 2-1 3-2 4-2(binary) Session 55 1-1 2-2 3-2 4-4 Session 57 1-2 2-pointing 3-touchpad 4-optical Session 59 1-3 2-2 3-2 4-1 Session 61 1-3 2-2 3-1 4-4 Session 63 1-2 2-2 3- LF से पूछे 4- MICR Session 65 1-1 2-4 3-2 4-2 Session 67 1-2 2-1 3-1 4-4 Session 69 1-1 2-1 3

KYP-CSS Session End Test 2023

  KYP-CSS Session End Test 2023 Session- 2 1-2 2-2 3-1 4-2 5-1 Session- 8 1-3 2-1 3-2 4-1 5-2 Session- 14 1-1 2-1 3-1 4-3 5-2 Session- 20 1-1 2-1 3-2 4-2 5-2 Session- 26 1-2 2-1 3-2 4-1 5-3 Session- 32 1-1 2-2 3-1 4-2 5-2 Session- 38 1-2 2-3 3-2 4-1 5-2 Session- 44 1-4 2-2 3-3 4-3 5-3 Session- 50 1-3 2-1 3-2 4-2 5-2 Session- 56 1-2 2-1 3-2 4-1 5-2 Session- 62 1-2 2-1 3-2 4-2 5-1 Session- 68 1-1 2-2 3-1 4-3 5-3 Session- 74 1-3 2-2 3-1 4-2 5-3 Session- 80 1-2 2-1 3-2 4-1 5-2 Session- 86 1-2 2-1 3-1 4-2 5-2 Session- 92 1-4 2-3 3-1 4-2 5-3 Session- 98 1-3 2-2 3-1 4-1 5-3 Session- 104 1-3 2-2 3-1 4-2 5-4 Session- 110 1-2 2-1 3-1 4-3 5-2 Session- 116 1-2 2-3 3-2 4-2 5-1